मोदी और ट्रंप के बीच कल कोई बातचीत नहीं हुई : रणधीर जायसवाल

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (MEA spokesperson)


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच पिछले एक-दो दिन में टेलीफोन पर वार्ता होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से रूसी तेल खरीद पर रोक लगाने के बारे में बातचीत हुई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कल कोई बातचीत नहीं हुई है।”

प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की गत 9 अक्टूबर को गाजा शांति समझौते के संबंध में बातचीत हुई थी। इस दौरान मोदी ने शांति समझौते के लिए ट्रम्प को बधाई दी। साथ ही उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर भी चर्चा की थी।

राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान तथा ब्रिटेन की ओर से एक भारतीय कंपनी पर प्रतिबंध लगाए जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि देश के उपभोक्ताओं के हित, बाजार के हालात और देश की ऊर्जा सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। साथ ही ऊर्जा हासिल करने के बारे में किसी तरह के दोहरे मानंदड नहीं होने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने भारत और रूस की साझेदारी वाली तेल कंपनी नायरा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत एकतरफा रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags