खान मंत्रालय ने राज्य खनन तैयारी सूचकांक और राज्य रैंकिंग जारी की

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
खनन मंत्रालय के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 16 अक्‍टूबर (हि.स)। खान मंत्रालय ने गुरुवार को खनन क्षेत्र में सुधारों को बढ़ावा देने के लिए राज्य खनन तत्परता सूचकांक (एसएमआरआई) और राज्य रैंकिंग जारी की है। इसके लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में घोषणा की गई थी।

खान मंत्रालय के मुताबिक यह रैंकिंग राज्यों में खनन क्षेत्र में सुधारों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सूचकांक को बनाने में नीलामी प्रदर्शन, शीघ्र खदान परिचालन, अन्वेषण पर जोर और गैर-कोयला खनिजों से संबंधित सतत खनन जैसे संकेतक शामिल किये गए हैं, जो खनन क्षेत्र में राज्य के प्रदर्शन को रेखांकित करने के लिए प्रासंगिक हैं।

मंत्रालय के मुताबिक एसएमआरआई के तहत राज्यों को उनके खनिज भंडार के आधार पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। श्रेणी-ए में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात हैं, जबकि श्रेणी बी में गोवा, उत्तर प्रदेश और असम शीर्ष तीन स्थान पर हैं। श्रेणी सी में पंजाब, उत्तराखंड और त्रिपुरा शीर्ष तीन स्थान पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags