मुरादाबाद के शूटिंग खिलाड़ी मोहित और श्रद्धा ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में जिले का नाम रोशन किया

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
मुरादाबाद के शूटिंग खिलाड़ी मोहित और श्रद्धा।


मुरादाबाद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के होनहार शूटिंग खिलाड़ी मोहित पाल और श्रद्धा रस्तोगी ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में जिले का नाम रोशन किया है।

मोहित ने नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में जगह बनाई। उन्होंने 44वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चौंपियनशिप में 270 का स्कोर हासिल कर नाम रोशन किया। यह चैपियनशिप 3 से 15 अक्टूबर तक देहरादून में हुई। मोहित ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल कैटेगरी में अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल होने वाले नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राइफल और पिस्टल दोनों कैटेगरी में स्थान पक्का कर लिया है।

वहीं टिमिट की छात्रा श्रद्धा रस्तोगी हैं। उन्होंने 9 से 15 अक्टूबर तक भोपाल में खेले गए प्री-नेशनल में दो रजत पदक जीते। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में उन्होंने पदक जीते। अब वह नॉर्थ जोन शूटिंग चैपियनशिप, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और नेशनल शूटिंग चैपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags