शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 862 अंक अछला

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
शेयर बाजार के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 16 अक्‍टूबर (हि.स)। शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। कारोबार के अंत में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 862 अंक उछल गया, जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 25,585 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से भी बाजार में तेजी को समर्थन मिला।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 862.23 अंक यानी 1.04 फीसदी उछलकर 83,467.66 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,010.05 अंक तक चढ़ गया था। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 261.75 अंक यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,585.30 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी ओर नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल और इन्फोसिस शामिल हैं। बीते दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,500 अंक से ज्यादा चढ़ा है। वहीं, निफ्टी 1.9 फीसदी उछला है।

एशिया के अन्य शेयर बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 2.49 फीसदी, जापान का निक्की 1.27 फीसदी और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.10 फीसदी चढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहा। यूरोपीय बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.57 फीसदी बढ़कर 62.26 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 575 अंकों की बढ़त के साथ 82,650 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 178 अंकों की तेजी के साथ 25,324 के स्तर पर बंद हुआ था।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags