परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
परेश रावल - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


अभिनेता परेश रावल की आगामी फिल्म 'द ताज स्टोरी' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। 2 मिनट 58 सेकंड लंबा यह ट्रेलर दर्शकों को फिल्म की गंभीर और संवेदनशील थीम से रूबरू कराता है। ट्रेलर में परेश रावल ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो बौद्धिक आतंकवाद और सामाजिक मुद्दों से लड़ता नजर आता है।

फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेशम हैं। संगीत की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ने संभाली है। फिल्म का ट्रेलर ही दर्शाता है कि यह एक सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। परेश रावल इस फिल्म में विष्णुदास गाइड का किरदार निभा रहे हैं। उनका किरदार ताजमहल के निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों पर सवाल उठाता है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है। फिल्म का मुख्य संदेश यह है कि क्या आजादी के 79 साल बाद भी भारत बौद्धिक आतंकवाद का गुलाम है। यही विषय फिल्म को एक सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बनाता है।

फिल्म में परेश रावल के अलावा जाकिर, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास अहम भूमिकाओं में हैं। उनकी उपस्थिति फिल्म के कथानक को और मजबूती प्रदान करती है। ट्रेलर में दिखाई गई दृश्यों से यह स्पष्ट है कि फिल्म सिंहासन और सत्ता, इतिहास और वर्तमान, और व्यक्तिगत और सामाजिक संघर्ष जैसे जटिल मुद्दों को उठाती है। 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। दर्शक फिल्म के संवेदनशील विषय और परेश रावल की दमदार एक्टिंग को लेकर उत्साहित हैं। कई फैंस ने लिखा, ट्रेलर ही सोचने पर मजबूर कर देता है, परेश रावल ने बेहतरीन किरदार निभाया है।

फिल्म के निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर कहा, हमने इस फिल्म के माध्यम से न केवल इतिहास के कुछ पहलुओं पर सवाल उठाए हैं, बल्कि आज के समाज में बौद्धिक स्वतंत्रता और आलोचनात्मक सोच को भी उजागर किया है। यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि दर्शकों को सोचने और सवाल पूछने के लिए प्रेरित करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags