राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह शुक्रवार को देहरादून में

युगवार्ता    16-Oct-2025
Total Views |
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह शुक्रवार को देहरादून में होगा। मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

मंत्रालय के मुताबिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और उत्तराखंड के ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी उपस्थित रहेंगे। समारोह में सामुदायिक प्रयास, क्षेत्रीय पहल और पोषण संबंधी गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही पोषण और मिशन शक्ति चैंपियनों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सामूहिक कार्य को बढ़ावा देता है और सुपोषित एवं विकसित भारत के लिए जन आंदोलन को आगे बढ़ाता है।

यह कार्यक्रम 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार से शुरू किया गया था। यह आयोजन मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के अंतर्गत देशभर में पोषण जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने और व्यवहार में बदलाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक महीने लंबे जन आंदोलन के समापन का प्रतीक है। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्यभर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं भी भाग लेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags