उपराष्ट्रपति के घर को बम से उड़ाने की धमकी का मिला मेल, जांच में नहीं मिला कुछ

युगवार्ता    17-Oct-2025
Total Views |
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के घर को बम से उड़ाने की धमकी


चेन्नई, 17 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के चेन्नई में मायलापुर इलाके में स्थित आवास को बम की धमकी के शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। किसी अज्ञात ने पुलिस को एक ईमेल भेजकर धमकी दी है।इसके बाद पुलिस ने सतर्कता

बरते हुए उनके पूरे आवास की छानबीन की लेकिन कहीं भी कोई विस्फोटक नहीं मिला।

नई दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में स्कूलों, मशहूर हस्तियों और महत्वपूर्ण लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिलना आम बात हो गई है। शुक्रवार को चेन्नई के एस्टेट पुलिस स्टेशन को एक ईमेल मिला। ईमेल में कहा गया कि शहर के मायलापुर इलाके में स्थित उपराष्ट्रपति के आवास पर बम रखा गया है। इसके तुरंत बाद उच्चाधिकारियों ने इस सूचना को गंभीरता से लिया। कुछ ही देर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक विशेषज्ञ और खोजी कुत्ते के साथ पुलिस बल के साथ उनके आवास

पर पहुँच गये। पुलिस बल ने उनके पूरे आवास की सघन तलाशी ली लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला।

वीआईपी सुरक्षा मानदंडों के अनुसार, अधिकारी पोएस गार्डन स्थित उनके वर्तमान आवास पर भी पहुँचे, लेकिन उनका अपार्टमेंट बंद था। इस लिए वहां तलाशी नहीं जा सकी। आसपास के इलाकों का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारी इसे शरारत समझ कर

लाैट गए। पुलिस इस धमकी वाले ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने इसी साल सितंबर खाह में पदभार ग्रहण किया है। पुलिस के अनुसार वे मायलापुर स्थित घर खाली कर चुके हैं। लगभग एक साल पहले भी उन्हें ऐसी धमकी मिली थी। वर्तमान में चेन्नई के प्रमुख पोएस गार्डन इलाके में एक किराए के अपार्टमेंट में रह रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Tags