चार माह से भी कम समय में पद से हटाए गए मंगाेलियाई पीएम जंदनशतार

युगवार्ता    17-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री ज़ंदनशातार गोम्बोझाव


उलानबटार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। चीन के पड़ाेसी देश मंगोलिया के प्रधानमंत्री गोम्बोजाविन जंदनशतार को शुक्रवार काे उनके पद से हटा दिया गया। उनके खिलाफ 71 सांसदों ने सदन के तीन-चौथाई सदस्यों की उपस्थिति में जंदनशतार को बर्खास्त करने के पक्ष में मतदान किया। देश में व्यापक भ्रष्टाचार और कमजाेर घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर जनता के गुस्से के बीच हाल के वर्षों में मंगोलियाई राजनीति में अस्थिरता की लहरें उठ रही थीं। मंगाेलियाई संसद ने शुक्रवार काे इस आशय का एक प्रस्ताव पारित कर मीडिया काे इसकी जानकारी दी। फिलहाल, जंदनशतर अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पद पर बने रहेंगे।

देश में सत्तारूढ़ मंगोलियाई पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) में आंतरिक कलह भी प्रधानमंत्री जंदनशतार के इस्तीफे काे कारण माना जा रहा है। यह राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय पर हाे रहा है जबकि अगले वर्ष का बजट अभी तक संसद से पारित नहीं हुआ है। दूसरी ओर शिक्षक भी बजट में वेतन वृद्धि की मांग काे लेकर इस सप्ताह हड़ताल पर चले गए, चिकित्सक भी हड़ताल करने की धमकी दे रहे हैं।

गाैरतलब है कि, 55 वर्षीय गोम्बोजाविन जंदनशतार ने जून में तत्कालीन प्रधानमंत्री लुवसन्नामस्रेन ओयुन एर्डीन काे चुनाव में हरा कर सत्ता पर काबिज हुए थे। लेकिन, कुछ ही महीनों में दो प्रधानमंत्रियों की बर्खास्तगी से देश में नीतिगत अनिश्चितता पैदा होगी और संसाधन -समृद्ध इस देश के प्रति निवेशकों का रुझान कम होगा।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं कि जंदनशातार के विकल्प के ताैर पर किसे चुना जाएगाा। इस बीच, मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना खुरेलसुख ने अगले प्रधानमंत्री को नामित करने की उम्मीद है, जिसके लिए स्टेट ग्रेट खुराल या संसद की मंजूरी की आवश्यकता होगी। तब तक उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहने का आदेश दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags