नाओमी ओसाका ने चोट के कारण जापान ओपन क्वार्टर फाइनल से नाम वापस लिया

युगवार्ता    17-Oct-2025
Total Views |
नाओमी ओसाका


नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नाओमी ओसाका ने बाएं पैर में चोट के कारण शुक्रवार को जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच से अपना नाम वापस ले लिया है।

डब्ल्यूटीए टूर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मैच से पहले ओसाका के हटने के परिणामस्वरूप जैकलीन क्रिस्टियन वॉकओवर के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि शीर्ष वरीयता प्राप्त ओसाका दूसरे दौर के मैच के अंत में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं। क्रिस्टियन का इस साल का यह तीसरा सेमीफाइनल होगा और क्ले कोर्ट के अलावा किसी अन्य सतह पर उनका यह पहला सेमीफाइनल होगा। चोट लगने से पहले ओसाका ने वाकाना सोनोबे और 2024 चैंपियन सुजान लामेंस पर जीत हासिल की थी।

लामेंस के साथ पहले दो सेट बराबर करने के बाद ओसाका ने तीसरे सेट में 5-0 की बढ़त बना ली, लेकिन लामेंस के 0-5 और 30-15 के स्कोर पर सर्विस करते समय ओसाका के बाएं पैर में चोट लग गई। लामेंस का बैकहैंड वाइड चला गया, लेकिन अगले पॉइंट के बाद उन्होंने मेडिकल टाइमआउट का अनुरोध किया, जिसके बाद ओसाका ने पॉइंट जीत लिया। चार बार की प्रमुख विजेता ओसाका अपनी बाईं जांघ में चोट और गतिशीलता में कमी के साथ कोर्ट पर लौटीं, लेकिन अपने तीसरे मैच पॉइंट पर मैच जीतने में सफल रहीं।

ओसाका सितंबर के अंत में चाइना ओपन के दूसरे दौर में और पिछले हफ़्ते वुहान ओपन के भी दूसरे दौर में हार गईं थीं। शुक्रवार को जापान ओपन के एक अन्य क्वार्टर फ़ाइनल में, 2021 यूएस ओपन की फ़ाइनलिस्ट लेयला फ़र्नांडेज़ ने रेबेका स्रामकोवा को 7-6 (2), 6-3 से हराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags