दुबई से आए दो यात्री अम़ृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, 94 लाख का अवैध सोना बरामद

युगवार्ता    17-Oct-2025
Total Views |

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने अमृतसर स्थित गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए दो यात्रियों को सोने की तस्करी करते हुए रंगे हाथों काबू किया हे। दोनों यात्रियों ने सोने के आभूषण अपने कपड़ों में छिपा रखे थे। बरामद सोने की कुल कीमत करीब 94 लाख आंकी गई है।

अमृतसर रीजनल यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाले कुछ यात्री सोने की तस्करी करने वाले हैं। इसके बाद अधिकारियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया और दो यात्रियों को संदिग्ध पाकर रोक लिया। दोनों यात्रियों ने सोने के आभूषण अपनी कार्गो पैंट की जेबों में छिपा रखे थे। व्यक्तिगत तलाशी में क्रमश: 430.440 ग्राम और 396.440 ग्राम वजन के सोने के आभूषण बरामद किए गए। सोने की अनुमानित बाजार कीमत 48,95,601 और 45,00,817 बताई गई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि वे त्योहारी सीजन में इन आभूषणों को भारत में बेचने की योजना बना रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags