चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाकर फिरोजपुर और अमृतसर सीमावर्ती क्षेत्र से हेरोइन व आइस ड्रग्स बरामद की है।
बीएसएफ ने शनिवार को जानकारी दी कि बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर फिरोजपुर के गांव टिंडीवाला के पास खेतों से 602 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसी प्रकार अमृतसर के अंतर्गत आते गांव बहिनी राजपूतां में 3.675 किलोग्राम आइस ड्रग्स बरामद की गई। इस बीच बीएसएफ ने रोडनवाला खुर्द के पास तलाशी के दौरान पीले रंग के टेप में लिपटी एक पिस्तौल बरामद की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा