तेलुगु टाइटंस नौ साल बाद प्लेऑफ में, कोच कृष्ण कुमार हूडा बोले- टीम अब दिखेगी और भी आक्रामक

युगवार्ता    19-Oct-2025
Total Views |
तेलुगु टाइटंस के कप्तान  विजय मलिक


नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 में तेलुगु टाइटंस ने नौ साल बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार रात त्यागराज इंडोर स्टेडियम में पुनेरी पलटन को 40-31 से हराकर टीम ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। टीम की ओर से कप्तान विजय मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 हासिल किया।

गौरतलब है कि 2016 में खेले गए पीकेएल सीजन 4 के बाद यह पहला मौका है, जब तेलुगु टाइटंस प्लेऑफ में पहुंची है। यह कोच कृष्ण कुमार हूडा का टीम के साथ दूसरा सीजन है।

इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए हूडा ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह जीत हमारे लिए बहुत अहम थी। टीम कई सालों से प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी। मैं खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं। खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है और भले कुछ नतीजे हमारे हक में न रहे हों, लेकिन सभी ने शानदार खेल दिखाया है।”

कप्तान विजय मलिक ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह टीम, कोच और प्रबंधन सभी की सामूहिक मेहनत का नतीजा है। प्लेऑफ में जगह बनाना आसान नहीं होता। मैं हमारे फैन्स का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने पूरे सीजन हमारा साथ दिया। हम आने वाले मुकाबलों में इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।”

टीम में आए बदलावों पर बात करते हुए मलिक ने कहा, “इस सीजन हमने अपने खेल में कई अहम बदलाव किए हैं। हमारी प्रैक्टिस और कोच की रणनीतियों में सुधार हुआ है, जिसका सीधा असर प्रदर्शन में दिख रहा है। हम इसी लय को बनाए रखना चाहेंगे।”

कोच हूडा ने टीम के पिछले सीजन से अब तक के बदलावों पर कहा, “मैं टीम के साथ दो सीजन से हूं। पिछले कुछ सालों से टीम 12वें स्थान पर खत्म कर रही थी। पिछले सीजन में हम सिर्फ एक अंक से प्लेऑफ से चूक गए थे। इस बार हमने शुरुआत से बेहतर प्रदर्शन किया और अब शीर्ष चार टीमों में हैं। इसके लिए मैं अपनी फ्रेंचाइजी का आभारी हूं।”

प्लेऑफ की अहमियत पर बात करते हुए हूडा ने कहा, “प्लेऑफ तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन असली चुनौती अब शुरू होती है। अब सभी मुकाबले ‘करो या मरो’ जैसे होंगे। इस स्टेज पर दूसरा मौका नहीं मिलता।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं फैन्स से बस इतना कहना चाहता हूं कि हम पूरा जोर लगा देंगे। मेहनत करेंगे और उन्हें शानदार कबड्डी दिखाएंगे। नतीजा भगवान के हाथ में है, लेकिन आने वाले मैचों में आप एक और भी आक्रामक तेलुगु टाइटंस टीम को देखेंगे।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags