ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति को बताया 'ड्रग लीडर', कहा- अब नहीं देंगे कोई भुगतान या मदद

युगवार्ता    19-Oct-2025
Total Views |

वॉशिंगटन, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “अवैध ड्रग लीडर” करार दिया और घोषणा की कि अमेरिका अब कोलंबिया को “किसी भी तरह का बड़ा वित्तीय भुगतान या सब्सिडी” नहीं देगा।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “इन ड्रग्स के उत्पादन का मकसद बड़ी मात्रा में इन्हें अमेरिका में बेचना है, जिससे यहां मौत, तबाही और अराजकता फैल रही है।” उन्होंने कहा कि अमेरिकी करदाताओं के पैसों से ऐसे देशों को मदद देना “पूरी तरह से धोखा” है।

ट्रंप के इस बयान पर वॉशिंगटन स्थित कोलंबियाई दूतावास की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दोनों देशों के बीच संबंध ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद से तनावपूर्ण बने हुए हैं। पिछले महीने अमेरिका ने राष्ट्रपति पेत्रो का वीजा रद्द कर दिया था, जब उन्होंने न्यूयॉर्क में एक प्रो-पेलेस्टियन प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप के आदेशों की अवहेलना करने की अपील की थी।

पिछले वर्ष पेत्रो ने कोका की खेती वाले इलाकों में सामाजिक और सैन्य सुधारों के जरिए नशे के कारोबार को रोकने की योजना बनाई थी, लेकिन इस रणनीति से अब तक कोई खास नतीजा नहीं निकला है।

सितंबर में ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान, बोलिविया, बर्मा, कोलंबिया और वेनेजुएला जैसे देशों को “काउंटर-नारकोटिक्स समझौतों को निभाने में नाकाम” घोषित किया था।

ट्रंप ने कहा, “पेत्रो एक अवैध ड्रग लीडर हैं, जो ड्रग्स के बड़े पैमाने पर उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं। अमेरिका अब कोलंबिया को किसी भी रूप में भुगतान या सब्सिडी नहीं देगा।”

ट्रंप ने अपने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किन भुगतानों या मदद का उल्लेख कर रहे हैं।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags