अहमदाबाद टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमटी, सिराज ने झटके 4 विकेट

युगवार्ता    02-Oct-2025
Total Views |
विकेट की खुशी मनाते जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज


अहमदाबाद, 02 अक्टूबर (हि.स.)। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान वेस्टइंडीज़ को पहली पारी में महज़ 162 रन पर समेट दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए और विंडीज टीम ने 40 रन पर चार विकेट खो दिए। सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल (00), एलिक एथानाज (12) और ब्रैंडन किंग (13) को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (08) को अपना शिकार बनाया।

इसके बाद शाई होप (26) ने चेज के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को 5वाँ झटका दिया। होप के आउट होने के बाद लंच की घोषणा कर दी गई। लंच के बाद सिराज ने कप्तान रोस्टन चेज को 105 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद 144 के कुल स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने खैरी पियरे (11) को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई।

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने दो शानदार यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (01) को बोल्ड कर भारत को दोहरी सफलता दिलाई। कुलदीप यादव ने 162 के कुल स्कोर पर जोमेल वारिकन (08) को ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags