अहमदाबाद टेस्ट: पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा, वेस्टइंडीज 162 पर ढेर, भारत की मजबूत शुरुआत

युगवार्ता    02-Oct-2025
Total Views |
शॉट खेलते शुभमन गिल


केएल राहुल का बेहतरीन नाबाद अर्धशतक

अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (हि.स.)।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को महज़ 162 रन पर समेट दिया, फिर बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत कर दिन का अंत मजबूत स्थिति में किया।

वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज़ का निर्णय गलत साबित हुआ। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी की और कैरेबियाई शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल (0), एलिक एथानाज (12) और ब्रैंडन किंग (13) को पवेलियन भेजा, जबकि बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को बोल्ड किया।

थोड़ा संभलने की कोशिश शाई होप (26) और चेज़ ने की और 50 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद लंच के बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। सिराज ने कप्तान चेज़ (24) को आउट किया, वाशिंगटन सुंदर ने खैरी पियरे (11) को पवेलियन भेजा। अंत में बुमराह ने दो यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने आखिरी विकेट लेकर कैरेबियाई पारी का अंत 162 रनों पर कर दिया।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।

भारत की ठोस शुरुआत

162 रनों के जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 121 रन बना लिए। ओपनर यशस्वी जायसवाल (36) और साई सुदर्शन (7) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल ने जिम्मेदार पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। राहुल 53 रन बनाकर नाबाद हैं। स्टंप्स तक केएल राहुल के साथ कप्तान शुभमन गिल (18*) क्रीज पर डटे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags