आईएलटी20 नीलामी: आंद्रे फ्लेचर सबसे महंगे खिलाड़ी, अश्विन रहे अनसोल्ड

युगवार्ता    02-Oct-2025
Total Views |
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)।

वेस्टइंडीज़ के ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने आईएलटी20 की पहली खिलाड़ी नीलामी में सुर्खियां बटोरीं। फ्लेचर को एमआई एमिरेट्स ने 2,60,000 अमेरिकी डॉलर की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। वहीं चौंकाने वाला नतीजा यह रहा कि भारत के दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन 1,20,000 अमेरिकी डॉलर के उच्चतम आधार मूल्य पर भी नहीं बिके।

इंग्लैंड के स्कॉट करी को दुबई कैपिटल्स ने 2,50,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा, जबकि गल्फ जायंट्स ने लियम डॉसन पर 1,70,000 अमेरिकी डॉलर खर्च किए। अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक भी फ्लेचर के साथ एमआई एमिरेट्स से जुड़े, उन्हें 1,00,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया।

यूएई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस नीलामी में ऐतिहासिक रहा। शारजाह वॉरियर्ज़ ने राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए जुनैद सिद्दीकी को 1,70,000 अमेरिकी डॉलर में दोबारा शामिल किया, जो उनका सबसे महंगा सौदा रहा। वहीं एमआई एमिरेट्स ने यूएई के तेज गेंदबाज मुहम्मद रोहिद को 1,40,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा।

अन्य बड़े सौदों में डेजर्ट वाइपर्स ने पाकिस्तान के फखर जमां और नसीम शाह को उनके आधार मूल्य 80,000 अमेरिकी डॉलर में शामिल किया। अबू धाबी नाइट राइडर्स ने स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलन (1,10,000 अमेरिकी डॉलर), माइकल पेपर, उन्मुक्त चंद और जॉर्ज गार्टन को टीम में लिया। इतिहास रचते हुए फैसल खान पहले सऊदी अरब के खिलाड़ी बने जिन्हें वाइपर्स ने 10,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा।

गल्फ जायंट्स ने अपनी टीम सबसे पहले पूरी करते हुए तबरेज शम्सी, फ्रेड क्लासेन और क्रिस वुड को जोड़ा। एमआई एमिरेट्स ने फ्लेचर के अलावा शाकिब अल हसन (40,000 अमेरिकी डॉलर) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर जॉर्डन थॉम्पसन (48,000 अमेरिकी डॉलर) को खरीदा। शारजाह वॉरियर्ज़ ने ड्वेन प्रिटोरियस (1,20,000 अमेरिकी डॉलर), नाथन सॉटर (1,00,000 अमेरिकी डॉलर), जेडन सील्स और तास्किन अहमद को शामिल किया।

आईएलटी20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा और 4 जनवरी तक छह टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags