वन्यजीव सप्ताह के उपलक्ष्य में मानेसर में ‘नमो वन’ की रखी गई आधारशिला

युगवार्ता    02-Oct-2025
Total Views |
वन सप्ताह के तहत पौधारोपण करते हुए केंद्रीय मंत्री  भूपेंद्र यादव


गुरुग्राम, 2 अक्टूबर (हि.स.)। वन्यजीव सप्ताह 2025 (2–8 अक्टूबर) के तहत केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ गुरुवार को मानेसर में ‘नमो वन’ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। वन और वन्यजीव संरक्षण के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विद्यालय के छात्र, वन विभाग के कर्मचारी, पत्रकार, समाजसेवी और अन्य हितधारकों उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भूपेंद्र यादव ने भारत की जैव विविधता के संरक्षण के महत्व पर बल दिया । उन्होंने कहा कि वन्यजीव सप्ताह का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक तक वनस्पतियों और जीव-जंतुओं के संरक्षण और संवर्धन का संदेश पहुँचाना है।

वन्यजीव सप्ताह हर वर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है ताकि वन्यजीव संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन के महत्व के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस वर्ष का आयोजन ‘सेवा पर्व’ की थीम पर आधारित है, जो प्रकृति के प्रति सेवा और जिम्मेदारी की व्यापक भावना को प्रतिबिंबित करता है।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags