इथियोपिया के मिन्जर शेनकोरा की एक चर्च में मचान ढहने से 36 की मौत, 200 से अधिक घायल

युगवार्ता    02-Oct-2025
Total Views |

अदिस अबाबा, 02 अक्टूबर (हि.स.)। इथियोपिया के मिन्जर शेनकोरा जिले में बुधवार सुबह एक धार्मिक उत्सव के दौरान आंशिक रूप से निर्मित चर्च में बने मचान के टूटने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस प्रमुख अहमद गेबेयेहु ने सरकारी फाना ब्रॉडकास्टिंग को बताया कि यह हादसा अम्हारा क्षेत्र के उत्तरी शेवा जोन के अरर्टी सेंट मैरी चर्च में हुआजहां तीर्थयात्री वार्षिक वर्जिन मैरी उत्सव के लिए एकत्र हुए थे। यह मचान भीड़ के भार काे सहन न कर सकने के कारण अचानक टूट गया।

इस बीच एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब पाैने आठ बजे मचान अचानक से टूट गया जिससे दर्जनों लोग मचान की भारी लकड़ी और धातुओं के खंभाें के नीचे दब गए। बचाव कार्य जारी है लेकिन कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं। घायलों को राजधानी अदीस अबाबा के अस्पतालों में ले जाया गया है जहां कईयाें की हालत नाजुक है।

स्थानीय अधिकारी अतनाफु अबाते ने इथियोपियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को बताया कि ज्यादातर मृतक तीर्थयात्री थे जो चर्च की छत पर खड़े होकर प्रार्थना कर रहे थे।

मिन्जर शेनकोरा अम्हारा क्षेत्र का एक ग्रामीण जिला है और यह इथियोपियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख तीर्थस्थलों के लिए जाना जाता है। इस बीच इथियोपियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च और विपक्षी दलों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags