उत्तर प्रदेश के बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा निलंबित

युगवार्ता    02-Oct-2025
Total Views |
सांकेतिक फाेटाे


बरेली, 02 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इंटरनेट और मैसेज सेवा 48 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई है। जुमे की नमाज को लेकर यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में गुरुवार को राज्य सरकार के गृह विभाग से आदेश जारी हुआ है।

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग के सचिव गौरव दयाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बरेली जिले में गुरुवार की शाम तीन बजे से इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है, जो अगले चार अक्टूबर तक जारी रहेगी। बरेली में कानून व्यवस्था के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को जूूमे की नमाज के बाद जनपद में बवाल हुआ था। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस द्वारा स्थिति को संभालते हुए बवाल के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा समेत अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस दौरान इंटर नेट सेवा बंद कर दी गई थी, यह सेवा 30 सितंबर की रात साढ़े 12 बजे शुरू हुई थी। गुरुवार की शाम फिर से इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Tags