तेल अवीव, 2 अक्टूबर (हि.स.)। गाजा में मानवीय सहायता ले जा रहे द ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला नामक काफिले को इजरायल की नौसेना ने रोक दिया।47 छोटे जहाजों के काफिले में स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित काफी लोग सवार थे। इसराइली नौसेना ने ग्रेटा थनबर्ग को हिरासत में ले लिया। यह काफिला गाजा में लोगों के लिए खाद्य सामग्री और दवाइयां ले जा रहा है।
द टाइम्स ऑफ इजराइल ने इसराइल के विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया है कि इन नौकाओं को सुरक्षित तरीके से रोक कर इनमें सवार लोगों को इसराइल के एक बंदरगाह पर ले जाया जा रहा है। इसराइल का दावा है कि काफिले को अपना रास्ता बदलने के लिए कहा गया क्योंकि वे युद्ध क्षेत्र के पास जा रहे थे।मंत्रालय ने ग्रेटा थनबर्ग और उनके सहयोगियों के पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया।
इजराइल के विदेश मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी किया गया है जिसमें ग्रेटा थनबर्ग को हिरासत में लिए जाने और उनका सामान लौटाने की तस्वीर है।
इजराइल ने एक्स पोस्ट में आरोप लगाया है कि हमास और सुमुद फ्लोटिला का इकलौता उद्देश्य इजराइल को उकसाना है। इजराइल, इटली, ग्रीस ने फ्लोटिला को गाजा में शांतिपूर्ण ढंग से मानवीय मदद पहुंचाने का प्रस्ताव दिया लेकिन फ्लोटिला की सहायता नहीं बल्कि उकसावे में दिलचस्पी है। इजराइली नौसेना ने हमास-सुमुद फ्लोटिला से संपर्क कर उन्हें अपना रास्ता बदलने के लिए कहा। इजराइल ने फ़्लोटिला को सूचित किया है कि वह एक सक्रिय युद्ध क्षेत्र के निकट पहुँच रहा है और वैध नौसैनिक नाकाबंदी का उल्लंघन कर रहा है। इजराइल ने सुरक्षित माध्यमों से गाजा तक किसी भी सहायता को शांतिपूर्ण ढंग से पहुँचाने की अपनी पेशकश दोहराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश