साउथ भारतीय सिनेमा की चर्चित और लोकप्रिय अभिनेत्री नयनतारा एक बार फिर देवी के अवतार में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से सुर्खियों में रही उनकी आगामी फिल्म 'मुकुथी अम्मान 2' से जुड़ा बड़ा अपडेट दशहरा 2025 के खास अवसर पर सामने आया है। फिल्म के निर्माताओं ने इसका पहला पोस्टर जारी कर दिया है।
हिंदी दर्शकों के लिए इस फिल्म का शीर्षक 'महाशक्ति' रखा गया है। पोस्टर में नयनतारा हाथ में त्रिशूल थामे देवी रूप में दिखाई दे रही हैं। उनकी आखों में दृढ़ता, चेहरे पर तेज और आभा से भरा हुआ यह रूप बेहद शक्तिशाली नजर आ रहा है। उनके इस लुक को देखकर फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
फिल्म का निर्देशन सुंदर सी ने किया है जबकि इसके निर्माता इशरी के गणेश हैं। भव्य पैमाने पर तैयार हो रही इस फिल्म का निर्माण वेल्स फिल्म इंटरनेशनल और अवनि सिनेमैक्स के बैनर तले किया जा रहा है। निर्माताओं के मुताबिक इसका बजट लगभग 100 करोड़ रुपये रखा गया है, जिससे यह साफ है कि फिल्म को बड़े स्तर पर दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही है। निर्माताओं ने बयान में कहा है कि 'महाशक्ति' एक स्वतंत्र कहानी है और यह पूरी तरह से एक नई सिनेमाई फ्रेंचाइजी की शुरुआत का प्रतीक होगी। कहानी अच्छाई और बुराई की जंग पर आधारित होगी, जिसमें नयनतारा का देवी स्वरूप बुराई का अंत करती दिखाई देगी।
नयनतारा के साथ इस फिल्म में कई और बड़े नाम जुड़ रहे हैं। रेजिना कैसंड्रा, खुशबू सुंदर और कूल सुरेश भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इससे फिल्म की स्टार कास्ट और भी मजबूत हो गई है। पहले पोस्टर के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। नयनतारा के देवी अवतार को लेकर फैंस पोस्टर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और 'महाशक्ति' को एक मेगा ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि दशहरे पर जारी इस दमदार झलक के बाद फिल्म का ट्रेलर कब आता है और किस तरह यह फिल्म नयनतारा की करियर ग्राफ को और ऊंचाई पर पहुंचाती है। लेकिन इतना तय है कि 'महाशक्ति' दर्शकों के लिए एक शक्ति और आस्था से भरी सिनेमाई यात्रा साबित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे