पीवीएल 2025: मेजबान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने गत चैंपियन कालीकट हीरोज पर दर्ज की बड़ी जीत

युगवार्ता    02-Oct-2025
Total Views |
पीवीएल 2025: हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने कालीकट हीरोज को हराया


हैदराबाद, 02 अक्टूबर (हि.स.)। आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) 2025 के चौथे सीजन की शुरुआत गुरुवार को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में धमाकेदार अंदाज में हुई। मेजबान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन कालीकट हीरोज को 15-12, 18-16, 18-16 से हराकर विजयादशमी का जश्न जीत से मनाया। पाउलो लामोनियर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर टीम के सह-मालिक और फिल्म सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे।

मैच की शुरुआत कालीकट के पक्ष में रही। विकास मान की बेहतरीन ब्लॉकिंग और अशोक बिश्नोई की आक्रामक रणनीति से ब्लैक हॉक्स शुरुआती दबाव में आ गए। लेकिन साहिल कुमार ने शानदार अटैक से हैदराबाद को वापसी कराई। कालीकट के पहले टच में कमी और लगातार त्रुटियों ने उनकी लय तोड़ी, जबकि शमीम और अशोक की कोशिशों के बावजूद पाउलो का अनुशासित खेल और विटोर युडी यामामोटो के क्रॉस अटैक ने हॉक्स को बढ़त दिलाई।

बिश्नोई के सुपर सर्व ने दर्शकों को रोमांचित किया, लेकिन नियास और 2023 के एमवीपी गुरु प्रशांत की जोड़ी ने हैदराबाद को मजबूती दी। निर्णायक पलों में कालीकट ने सुपर सर्व से अंक जुटाए, मगर नियास ने फिर से विपक्षी डिफेंस में गैप निकालकर टीम को जीत दिलाई।

इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की और गत चैंपियन कालीकट हीरोज़ को करारा झटका दिया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags