नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार यमुनापार (पूर्वी दिल्ली) में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे आईपी एक्सटेंशन स्थित श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां 72 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
इस रामलीला में चार पुतलों का दहन किया जाएगा। परंपरागत रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के अलावा चौथे पुतले का भी दहन किया जाएगा। यह पुतला पहलगाम के आतंकियों का होगा, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक माना जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, यह पुतला युवाओं को संदेश देगा कि राक्षसी प्रवृत्तियों से केवल संघर्ष करके ही छुटकारा पाया जा सकता है।
इस समारोह में कई फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के भी मौजूद रहने की संभावना है। प्रधानंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए इलाके में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी