राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी जीजी पारीख के निधन पर जताया शोक

युगवार्ता    02-Oct-2025
Total Views |
राहुल गांधी


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजवादी विचारधारा के प्रखर प्रवक्ता डॉ. जीजी पारीख के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि डॉ पारीख ने अलग-अलग भूमिकाओं में अपना पूरा जीवन न्याय और समानता की लड़ाई को समर्पित किया। उनकी सादगी और जनहित के प्रति समर्पण हमेशा याद किया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने पारीख के परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags