महिला वनडे विश्व कप 2025: सेमीफाइनल की दौड़ में अब भी बरकरार है भारत की उम्मीदें

युगवार्ता    20-Oct-2025
Total Views |
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर


नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार रन से हार झेलनी पड़ी। यह महिला वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की लगातार तीसरी हार रही। इससे पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर की थी।

इस हार के बावजूद भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका अभी भी बाकी है। इंग्लैंड की जीत के साथ वह तीसरी टीम बन गई है जिसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब आखिरी एक स्लॉट के लिए मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल भारत चौथे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड से है, जो सेमीफाइनल की दौड़ में निर्णायक साबित हो सकता है। इसके बाद भारत को बांग्लादेश से भिड़ना है, जो लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

अगर भारत न्यूजीलैंड से हारता है तो उसकी राह मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया को न केवल बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा, बल्कि उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड को अपने अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़े।

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए समीकरण:

1. भारत को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश—दोनों पर जीत दर्ज करनी होगी।

2. अगर न्यूजीलैंड से हार होती है, तो बांग्लादेश पर बड़ी जीत और इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड की हार जरूरी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags