प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी

युगवार्ता    20-Oct-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी


नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति सचिवालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इसके अलावा आज उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी उनसे मुलाकात में उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति से आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार सहित मिले और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी उनसे मुलाकात की।

दीपावली का त्यौहार आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आज सुबह आईएनएस विक्रांत में नौसैनिकों के साथ दीपावली मनाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags