एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष आर.पी. सिंह का निधन, एसोसिएशन ने जताया शोक

युगवार्ता    21-Oct-2025
Total Views |
अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद आईपीएल के अध्यक्ष अरूण धूमल और अन्य।


धर्मशाला, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के पूर्व अध्यक्ष एवं निदेशक आर.पी. सिंह का हाल ही में कुल्लू के मोहल में निधन हो गया। उनका बीते दिन कुल्लू के मोहल स्थित उनके पैतृक स्थान पर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

उनकी अंतिम यात्रा में कई गणमान्य व्यक्तियों और क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार, निदेशक विजय भंडारी तथा कार्यकारिणी सदस्य शिव कपूर और तेज प्रकाश चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि आर.पी. सिंह ने बीते तीन दशकों से हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अथक प्रयासों और दूरदर्शिता ने प्रदेश में क्रिकेट की नींव को सशक्त बनाया और अनेक प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया।

आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि दिवंगत आरपी सिंह के योगदान को हमेशा स्मरण किया जाएगा। उन्होंने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Tags