शेयर बाजार में दोपहर 1:45 से होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, 1 घंटे तक चलेगा कारोबार

युगवार्ता    21-Oct-2025
Total Views |
बीएसई और एनएसई में दोपहर 1:45 से शुरू होगी मुहूर्त ट्रेडिंग


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज दिवाली की छुट्टी है। दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी होने के बावजूद हर साल परंपरागत रूप से 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है। इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग का समय दोपहर 1:45 से लेकर 2:45 बजे तक का है। मुहूर्त ट्रेडिंग के पहले दोपहर 1:30 बजे से लेकर 1:45 बजे तक प्री ओपन सेशन भी होगा, जिसमें शेयर बाजार के कारोबारी ट्रेडिंग की तैयारी कर सकेंगे।

आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग शाम के समय की जाती है लेकिन इस साल कार्तिक अमावस्या की तिथि के 20 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक विस्तारित होने की वजह से मुहूर्त ट्रेडिंग आज दोपहर के समय हो रही है। कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को शाम 3:44 बजे शुरू हुई थी, जो आज 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे खत्म हो रही है। इससे पहले साल 2012 में भी कार्तिक अमावस्या की तिथि के 2 दिन तक विस्तारित होने की वजह से प्री ओपन सेशन समेत मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 3:45 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक हुई थी।

मुहूर्त ट्रेडिंग का ये सत्र निवेशकों के लिए काफी अहम माना जाता है। कुछ कारोबारी इस मौके पर होने वाली ट्रेडिंग को आने वाले साल का संकेत भी मानते हैं। पिछले साल यानी 2024 की दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 335.06 अंक की बढ़ोतरी के साथ 79,724.12 अंक के स्तर पर और निफ्टी 99 अंक की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 अंक के स्तर पर बंद हुए थे।

पिछले 10 साल के मुहूर्त ट्रेडिंग की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी 2015 से 2024 के बीच सिर्फ दो बार गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि आठ बार इन दोनों सूचकांकों ने मजबूती के साथ मुहूर्त ट्रेडिंग के सेवन का अंत किया। 2015 में सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत और निफ्टी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए थे। इसके अगले साल 2016 में सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गए। 2017 में भी सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत और निफ्टी 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

साल 2018 के बाद से स्थिति में बदलाव आ गया। इस साल सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत और निफ्टी 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। साल 2019 में सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत और निफ्टी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इसी तरह साल 2020 में सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत उछल गए। इसके बाद साल 2021 में सेंसेक्स और निफ्टी 0.49 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। वहीं, साल 2022 में सेंसेक्स 0.88 प्रतिशत और निफ्टी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। साल 2023 में सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत की छलांग लगाने में सफल रहा, तो निफ्टी 0.51 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इसी तरह साल 2024 में सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत और निफ्टी 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

----

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags