ऋषभ पंत की वापसी, दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ सीरीज में संभालेंगे कप्तानी

युगवार्ता    21-Oct-2025
Total Views |
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाल ऋषभ पंत


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट से उबरने के बाद एक बार फिर मैदान पर लौट रहे हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की शृंखला के लिए भारत ‘ए’ टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह मुकाबले 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे।

पंत जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पैर की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हो गए थे। अब उनके पूरी तरह फिट होने के बाद यह सीरीज उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का प्रतीक होगी। माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत की सीनियर टीम में भी वापसी करेंगे।

बीसीसीआई ने दोनों मैचों के लिए अलग-अलग टीमें घोषित की हैं। साई सुदर्शन को दोनों मैचों के लिए उप-कप्तान बनाया गया है।

पहला चार दिवसीय मैच (30 अक्टूबर – 2 नवंबर)

पहले मैच की टीम में घरेलू क्रिकेट का रंग देखने को मिलेगा क्योंकि यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया दौरे से टकरा रहा है। 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे को पहली बार मौका मिला है, वहीं राजत पाटीदार और आयुष बडोनी भी टीम में शामिल हैं।

टीम में बल्लेबाजों के रूप में देवदत्त पडिक्कल, सुदर्शन, और एन. जगदीशन मौजूद रहेंगे।

ऑलराउंडर विभाग में हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, और मनव सूथार शामिल हैं, जबकि गेंदबाजी की कमान यश ठाकुर, अंशुल कम्बोज, और सरांश जैन संभालेंगे।

पहले मैच की टीम:

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, राजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मनव सूथार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सरांश जैन।

दूसरा चार दिवसीय मैच (6 – 9 नवंबर)

दूसरे मुकाबले के लिए टीम में कई टेस्ट नियमित खिलाड़ी जोड़े गए हैं। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज टीम में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा आकाश दीप, खलील अहमद और गुर्नूर बराड़ को भी जगह मिली है।

पहले मैच की टीम से म्हात्रे, पाटीदार, कम्बोज, ठाकुर, बडोनी और सरांश को बाहर किया गया है।

दूसरे मैच की टीम:

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मनव सूथार, खलील अहमद, गुर्नूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags