मोहाली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब एफसी ने बोस्निया और हर्ज़ेगोविना के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर समीर ज़ेल्ज़कोविक के साथ करार किया है। 28 वर्षीय डिफेंडर ज़ेल्ज़कोविक टीम से फ्री ट्रांसफर पर एक साल के अनुबंध के तहत जुड़े हैं। वे 25 अक्टूबर से गोवा में शुरू होने वाले एआईएफएफ सुपर कप 2025 में टीम का हिस्सा होंगे।
ज़ेल्ज़कोविक पिछले सीज़न सर्बिया के क्लब रादनिकी 1923 के लिए खेले थे और 2025-26 यूईएफए कॉन्फ्रेंस लीग क्वालिफायर में भाग ले चुके हैं। वे सेंटर बैक और डिफेंसिव मिडफील्डर दोनों पोज़िशनों पर खेलने में सक्षम हैं। उन्हें 2020-21 यूईएफए नेशंस लीग में इटली और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैचों के लिए संभावित टीम में शामिल किया गया था, जबकि उन्होंने ईरान के खिलाफ फ्रेंडली मैच के लिए भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने का मौका पाया था।
फ़ुटबॉल करियर की शुरुआत ज़ेल्ज़कोविक ने एफके साराजेवो की युवा अकादमी से की, जहां उन्होंने छह साल बिताए। इसके बाद उन्होंने इगमैन कोंजिक क्लब से 2017-18 सीज़न में बोस्निया की सेकंड डिवीज़न में सीनियर डेब्यू किया। अगले वर्ष वे देश के शीर्ष क्लब वेलज़ मोस्टार से जुड़े, जहाँ उन्होंने पांच सीज़नों में 149 मुकाबले खेले। 2023 में वे अपने बचपन के क्लब एफके साराजेवो लौटे, जहां से उन्हें उज़्बेकिस्तान सुपर लीग क्लब बुन्योदकोर को लोन पर भेजा गया।
करार पर पंजाब एफसी के तकनीकी निदेशक निकोलाओस टोपोलियाटिस ने कहा,“हमारी भर्ती नीति हमेशा सोच-समझकर बनाई जाती है। हम ऐसे खिलाड़ियों को चुनते हैं जो हमारे सिस्टम में फिट बैठें और अपने अनुभव व प्रोफेशनलिज़्म से टीम के माहौल को समृद्ध करें। समीर के पास यूरोप और एशिया दोनों महाद्वीपों में खेलने का अनुभव है। हमें विश्वास है कि वे न केवल टीम के प्रदर्शन स्तर को ऊंचा उठाएंगे, बल्कि हमारे युवा खिलाड़ियों के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”
नए अध्याय की शुरुआत को लेकर उत्साहित समीर ज़ेल्ज़कोविक ने कहा, “मैं पंजाब एफसी के रंग पहनने और इस नए सफर की शुरुआत करने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। किसी ऐसे क्लब से जुड़ना हमेशा खास होता है जो कुछ सार्थक निर्माण कर रहा हो। मैंने पंजाब एफसी की भारत में फुटबॉल के विकास को लेकर दृष्टि के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और मैं उस यात्रा का हिस्सा बनने को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं। भारतीय फुटबॉल तेजी से आगे बढ़ रहा है। मैं सीखने, ढलने और टीम को हर संभव योगदान देने के लिए तैयार हूं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे