नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग 22 और 23 अक्टूबर को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन में मतदाता सूची से जुड़े विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
आयोग के अनुसार सम्मेलन नई दिल्ली के द्वारका स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीएम) में आयोजित किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार इस दौरान आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। अधिकारियों से अपने-अपने राज्यों के अनुभव और चुनौतियां साझा करने को भी कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने बिहार में सफल मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पूरा होने के बाद इसे देशभर में लागू करने की बात कही है और कहा है कि इस संबंध में प्रक्रिया शुरू हो गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा