कई घंटों की देरी से पहुंची झांसी,आगरा में बेपटरी मालगाड़ी से प्रभावित हुआ यातायात
झांसी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार देर रात झांसी-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतर जाने के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। रेलवे ने नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन से चलकर खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें रद्द कर दी हैं और कुछ ट्रेनों का रूट डाइवर्ट किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर खड़ा किया गया था, जो अब 6 से 9 घंटे की देरी से झांसी पहुंच रही हैं।
मंगलवार रात मथुरा के पास वृंदावन रोड और अझाई स्टेशन के बीच कोयले की मालगाड़ी के 13 वैगन पटरी से उतर गए हैं। जिसके चलते दिल्ली-मुम्बई रूट का यातयात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। यहां रेल अफसरों को सूचना मिली तो उन्होंने स्थिति की जानकारी कर जो ट्रेन जहां चल रही थी, उसे वहीं रोक दिया। मौके पर पहुंची टीमों ने मरम्मत का काम शुरू किया लेकिन, नुकसान बड़ा होने के चलते 6 घंटे का समय लग गया। हालांकि, अभी भी ट्रेनों का संचालन अपनी रफ्तार से नहीं हो पा रहा है। जिन ट्रेनों को रात में ही झांसी पहुंच जाना था, वह सुबह तक झांसी नहीं पहुंच सकीं हैं। इस हादसे में कई ट्रेनों का संचालन डायवर्ट भी कर दिया गया है, जो हजरत निजामुद्दीन से सीधे आगरा कैंट स्टेशन पहुंच रही हैं। वहीं, झांसी आने वाली गतिमान, शताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस को रेलवे ने आज रद्द किया है।
ये गाड़ियां झांसी पहुंची देरी से
इस घटना से प्रभावित होकर 11842 गीता जयंती एक्सप्रेस 8 घंटे,22692 बैंगलौर राजधानी 6 घंटे,12448 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 7 घंटे,20806 एपी एक्सप्रेस 7.30 घंटे,12626 केरल एक्सप्रेस 8 घंटे,12920 मलवा एक्सप्रेस 8 घंटे,12156 भोपाल एक्सप्रेस निजामुद्दीन से आगरा के लिए डायवर्ट,11058 अमृतसर दादर एक्सप्रेस 8 घंटे,12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस निजामुद्दीन से आगरा तक डायवर्ट,18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस डायवर्ट,12138 फिरोजपुर-मुम्बई पंजब मेल डायवर्ट,12804 निजामुद्दीन विशाखापत्तनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस डायवर्ट किया गया है।
इनका है कहना
इस संबंध में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे से यातायात सुचारू किया गया है। रात को आने वाली गाड़ियां करीब 6 से 8 घंटे की देरी से पहुंची हैं। कुछ गाड़ियों के दिल्ली से ही रूट परिवर्तित कर दिए गए हैं। झांसी आने वाली गतिमान, शताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस को रेलवे ने आज रद्द किया है।फिलहाल स्थिति को सामान्य किए जाने का प्रयास जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया