शिलॉन्ग, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम को त्रिकोणीय महिला अंतरराष्ट्रीय मैत्री टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मंगलवार रात ईरान के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ईरान की स्थानापन्न खिलाड़ी सारा दीदार ने दूसरे हाफ में दो गोल दागकर मेहमान टीम को जीत दिलाई।
पहले हाफ में दोनों टीमें गोलरहित रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में ईरान ने खेल की गति पूरी तरह अपने पक्ष में कर ली। दीदार ने 64वें और 74वें मिनट में लगातार दो बार भारतीय रक्षा को भेद दिया।
भारत, जिसने इस साल की शुरुआत में ऐतिहासिक एएफसी महिला एशियाई कप क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन किया था, इस मैच में फीका नजर आया। ईरानी टीम ने शुरू से ही बेहतर तालमेल और शारीरिक मजबूती दिखाते हुए खेल की लय अपने कब्जे में रखी।
मैच की शुरुआत में ही चौथे मिनट में भारत के लिए खतरा पैदा हुआ जब गोलकीपर एलंगबम पंथोई चानू गेंद को सही से पकड़ नहीं पाईं। हालांकि, फंजौबम निर्मला देवी ने अंतिम क्षण में क्लियर कर भारत को शुरुआती झटके से बचा लिया।
लेकिन 64वें मिनट में मेलिका मोतेवालीताहेर के सटीक क्रॉस पर भारतीय रक्षा चूक गई। ज़हरा ग़नबरी का हेड क्रॉसबार से टकराया और गेंद सारा दीदार के पास आई, जिसने कलाबाजी भरे अंदाज़ में गोल दाग दिया।
दस मिनट बाद 74वें मिनट में रतनबाला देवी की गलती का फायदा उठाकर दीदार ने फिर मौका नहीं गंवाया और नीची शॉट लगाकर गेंद को जाल में पहुंचा दिया।
भारत का पहला सटीक प्रयास 89वें मिनट में आया, जब लिंडा कॉम सेर्टो की फ्री-किक को ईरानी गोलकीपर रहा यज़दानी ने शानदार तरीके से रोक लिया। अतिरिक्त समय में ईरान तीसरा गोल करने के करीब पहुंचा, लेकिन फतेमेह शाबान ग़ोहरूद का शॉट पोस्ट से टकरा गया।
अब भारत 27 अक्टूबर को नेपाल से भिड़ेगा, जबकि ईरान 24 अक्टूबर को नेपाल का सामना करेगा।
भारत की शुरुआती एकादश:
एलंगबम पंथोई चानू (गोलकीपर), फंजौबम निर्मला देवी (किरण पिस्दा 85’), हेमम शिल्की देवी, संगीता बसफोर, नोंगमईथेम रतनबाला देवी, करिश्मा पुरषोत्तम शिर्वोइकर (रिम्पा हलदार 61’), प्यारी ज़ाखा (मालविका पी 61’), ग्रेस डैंगमेई (कप्तान) (प्रियधरिनी सेलादुरई 78’), सोरोक्हाइबम रंजन चानू, मार्टिना थोकचोम (संतोष 85’), लिंडा कॉम सेर्टो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे