नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने जाने-माने शिक्षाविद् और राजनैतिक विश्लेषक महेश वर्मा को प्रोफेसर पद पर नियुक्त किया है। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने आज गरिमामय सादे समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सार्क देशों ने मिलकर की है। इसका प्रमुख कैंपस नई दिल्ली में ही है।
नियुक्ति पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार वर्मा विजिटिंग एसोसिएट प्रोफेसर का पद संभालेंगे और कला संकाय के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। वर्मा जाने-माने टेलीविजन विशेषज्ञ हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी लंबा अनुभव रखते हैं। वह साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में अवैतनिक प्रोफेसर के रूप में कार्य करेंगे, क्योंकि उनकी प्रतिबद्धता कुछ अन्य संगठनों के साथ भी है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव 2005 में 13वें सार्क समिट (ढाका) में प्रस्तुत किया गया था। सार्क सदस्य देशों ने चार अप्रैल, 2007 को इस विश्वविद्यालय की स्थापना के एक अंतर-मंत्रिस्तरीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। 2010-2011 से इस विश्वविद्यालय में शिक्षण का संचालन शुरू हुआ।
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पर अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्री लंका ने हस्ताक्षर किए थे। इस यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर और शोध स्तर की पढ़ाई होती है। इसमें मुख्य रूप से अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, अनुप्रयुक्त गणित, अंतर-राष्ट्रीय संबंध, विधि मुख्य रूप से शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद