धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान करेगी बाबा केदार की पंचमुखी डाेली
पहले पड़ाव पर रामपुर में करेगी रात्रि प्रवास, 25 काे पहुंचेगी ऊखीमठ
इस साल अभी तक 17.45 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
रुद्रप्रयाग, 22 अक्टूबर (हि.स.)। केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए गुरुवार 23 अक्टूबर की
सुबह 8.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे।बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डाेली धाम से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। डोली रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। बाबा केदार की डाेली शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए 25 अक्तूबर काे ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हाेगी। इसके बाद अगले छह माह तक बाबा केदार के भक्त इसी स्थान पर अपने आराध्य के दर्शन कर पूशा-अर्चना कर सकेंगे।
केदारनाथ धाम में कपाट बंद करने की प्रक्रिया सुबह 4 बजे से शुरू हाे जाएगी। मुख्य पुजारी बागेश बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और अन्य धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा। इसके बाद बाबा केदार के स्वयंभू लिंग काे समाधि रूप दिया जाएगा और तय समय पर केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और ताला सील करने के बाद चाॅबी ऊखीमठ के उप जिलाधिकारी काे साैंप दी जाएगी। साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डाेली मंदिर की परिक्रमा कर अपने अपने धाम से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। केदारपुरी से रुद्रा प्वाइंट, लिनचाेली, रामबाड़ा, भीमबली, जंगलचट्टी, चीरबासा, गाैरीकुंड, साेनप्रयाग हाेते हुए बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डाेली रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। शुक्रवार काे बाबा केदार की डाेली द्वितीय पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में प्रवास करेगी और 25 अक्टूबर काे बाबा केदार अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए विराजमान हाेंगे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश चंद्र गाैड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में इस वर्ष कपाट खुलने के बाद से अभी तक 17 लाख 45 हजार से अधिक शिव भक्त दर्शन कर चुके हैं। धाम में माैजूद वरिष्ठ तीर्थ पुराेहित उमेश चंद्र पाेस्ती, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस साल यात्रा बहुत ही साैहार्दपूर्ण माहाैल में हुई, जाे सुखद है।
इधर, बुधवार काे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, मुख्य सचिव आनंद वर्धन एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्हाेंने इस यात्रा सत्र में धाम में व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग के
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति