नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि पिछली सरकार के छठ पूजा पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाकर दिल्ली की भाजपा सरकार इस बार भव्य तरीके से छठ पर्व मनाने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार यमुना के प्रवेश स्थान पल्ला गांव से लेकर कालिंदी कुंज तक 17 स्थानों पर मॉडल छठ घाट बना रही है। शहर के अंदर भी छठ कार्यक्रमों के लिए अभी तक सरकार के पास एक हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, जबिक पिछली बार 929 स्थानों पर छठ कार्यक्रम हुए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 मॉडल छठ घाटों के साथ-साथ जितने भी छठ कार्यक्रमों के आवेदन आएंगे, वहां दिल्ली सरकार सभी (टेंट, बिजली, स्वच्छता और शौचालय) व्यवस्थाएं देगी। हर जिले और उपजिले में एक मॉडल छठ घाट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों के लिए पूरी दिल्ली में भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। छठव्रतियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा। छठ पर भोजपुरी और मैथिली भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि हमारे छठव्रती यमुना के स्वच्छ जल में खड़े होकर पूजा-अर्चना करें। छठ के सभी कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न कराने को लेकर सरकार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है। आज से एक विशेष स्वच्छता अभियान शुरू हो रहा है। इसमें सभी सांसद, विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों के छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाएंगे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव