मप्र के मुख्यमंत्री ने 'नया भारत-हरा भारत' यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

युगवार्ता    26-Oct-2025
Total Views |
मुख्यमंत्री ने पैडल-टू-प्लांट कार्यक्रम नया भारत-हरा भारत यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना


- मप्र की बेटी अंजना यादव सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रम में अरुणाचल से गुजरात तक करेंगी साइकिल यात्रा

भोपाल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की बेटी अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना यादव को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित पैडल टू प्लांट कार्यक्रम 'नया भारत-हरा भारत' की यात्रा निकाल रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इस यात्रा पर निकल रही अंजना यादव को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर बताया गया कि पेडल टू प्लांट कार्यक्रम, नया भारत हरा भारत के अंतर्गत अंजना यादव और उनकी टीम के द्वारा अरुणाचल प्रदेश से गुजरात चार हजार किलोमीटर साइकिल से सफर तय किया जाएगा। इसके अंतर्गत वे भारत की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का संदेश देंगी। अंजना यादव सरदार वल्लभभाई पटेल के एकीकृत, सशक्त और प्रगतशील भारत के दृष्टिकोण को भी प्रचारित करेंगी।

गौरतबल है कि अंजना यादव रायसेन जिले के ग्राम सेमारी की रहने वाली हैं, जो पांच वर्षों से माउंटेनियर के रूप में सक्रिय हैं। अंजना अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय पर्वतों पर चढ़ाई कर चुकी हैं। अब उनका अगला लक्ष्य विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट ऐवरेस्ट पर वर्ष-2026 में सफलता प्राप्त करना है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags