कुरनूल बस हादसा : 19 शवों का डीएनए परीक्षण पूरा

युगवार्ता    26-Oct-2025
Total Views |
करनूल हादसा


कुरनूल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने से मारे गए 19 शवों का डीएनए परीक्षण आज पूरा हो गया है। यह सभी परीक्षण कुरनूल मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग में किए गए। डॉक्टरों ने 17 रिपोर्टों का विवरण जिला पुलिस

अधीक्षक विक्रांत पाटिल को सौंप दिय गयाा है। अभी दाे शवाें की रिपाेर्ट आना बाकी है।

जिला पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर शवों को उनके परिजनों को सौंपने की तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं। अब तक 14 शवों को कुरनूल सरकारी अस्पताल पहुँचाया जा चुका है। इनमें से बिहार के अरगा नाम के एक व्यक्ति का शव उसके परिजनों ने कुरनूल के जोहरापुरम श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि शव को बिहार ले जाने में समय लगने के कारण सरकार की अनुमति से वहीं अंतिम संस्कार किया गया। फाेरेंसिक लैब से अब तक 17 शवों की डीएनए रिपोर्ट पुलिस अधिकारियाें

काे मिल चुकी है। अन्य दो शवों की डीएनए रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 18 शव आज रात तक उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। तमिलनाडु के मृतक प्रशांत का शव कल सौंप दिया जाएगा क्योंकि परिवार के सदस्यों के कल कुरनूल पहुंचने की उम्मीद है।

रविवार काे पत्रकाराें से वार्ता के दाैरान कुरनूल के एसपी विक्रांत पाटिल ने बताया कि चित्तूर के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उनके पिता लापता हैं और इसी बस वे सवार थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शव की पहचान डीएनए रिपोर्ट के आधार पर ही होगी। जांच में पता चला है कि दुर्घटना के समय बस चालक नशे में नहीं था। उन्हाेंने बताया कि कुरनूल पहुंचे मृतकों के परिजनों को स्थानीय सरकारी गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। सभी शवाें काे उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags