सीरिया के आइएसआइएस हैंडलर के संपर्क में था यूपी के एटा का अदनान

युगवार्ता    26-Oct-2025
Total Views |
गिरफ्तार isis एजेंट एटा का


आगरा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली पर्व पर आतंकवादी हमला करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार दो लोगों में एक

उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला है। आरोप है कि दोनों सीरिया में मौजूद आइएसआइएस हैंडलर अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के संपर्क में थे।

दरअसल, हाल ही में दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था। यह लाेग दिवाली पर्व के दौरान आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहे थे। इसमें से दिल्ली से और एक

भाेपाल से दबाेचा था। दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार 19 वर्षीय आतंकी अदनान उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के किदवई नगर मोहल्ले का निवासी है। आरोप है कि दोनों सीरिया में मौजूद आइएसआइएस हैंडलर अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के संपर्क में थे।

अदनान ने वर्ष 2022 तक एटा में रहकर ही माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा ली थी। अदनान के पिता सलीम, जो की एक बड़े मीडिया हाउस में ड्राइवर बताये गए हैं, का ट्रांसफर दिल्ली हो जाने के बाद अदनान अपनी मां अंजुम के साथ वर्ष 2022 में ही दिल्ली आ गया। बताया गया है कि अदनान दिल्ली में डाटा कंप्यूटर डाटा एंट्री में डिप्लोमा कर रहा है। 2022 तक अदनान एटा कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित किदवई नगर में अपने मकान 'अंजुम विला' में रहता था। मौजूदा में एटा स्थित अदनान के मकान में ताला लगा हुआ है।

एटा के किदवई नगर में उसके पड़ोसी माेहम्मद अदनान ने बताया कि अदनान एटा में ज्यादातर अपनी पढ़ाई और नमाज के लिए ही बाहर निकलता था। अधिकांश समय घर पर ही रहता था और खाली वक्त में मोबाइल पर गेम खेलता था। पढ़ाई में अच्छा है, वह किस तरह ऐसी गतिविधियों में जुड़ गया, इसकी जानकारी नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay

Tags