न्यूजीलैंड कैप्टन सोफी डिवाइन का 19 साल का वनडे करियर खत्म, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

युगवार्ता    26-Oct-2025
Total Views |
न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान सोफी डिवाइन


विशाखापत्तनम, 26 अक्टूबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान सोफी डिवाइन ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ अपने 19 साल लंबे वनडे करियर को अलविदा कहा। महिला विश्वकप में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी, लेकिन डिवाइन के लिए यह दिन भावनाओं से भरा रहा, उन्हें मैदान छोड़ते वक्त गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

36 वर्षीय डिवाइन ने अक्टूबर 2006 में डेब्यू किया था और अपने शानदार करियर में 159 वनडे खेले। वह उन केवल तीन महिला खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने वनडे में 4000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने का दुर्लभ कारनामा किया है। इस सूची में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी भी शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के लिए हॉकी खेल चुकी सोफी डिवाइन ने कीवी टीम को 2024 टी20 विश्वकप खिताब दिलाया था और अब वह सिर्फ टी20 प्रारूप में खेलना जारी रखेंगी। अपने आखिरी वनडे में उन्होंने 23 रन बनाए और इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट का विकेट लिया।

अपने करियर में डिवाइन ने 9 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से कुल 4,279 रन बनाए हैं और 111 विकेट झटके हैं। 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने महज 41 गेंदों में 93 रन ठोकते हुए एक पारी में 9 छक्के लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं।

टी20 में भी डिवाइन का नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड के साथ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंदों) के रिकॉर्ड की साझेदार हैं।

मैच के बाद भावुक डिवाइन ने कहा, “आज का दिन बस खेल का आनंद लेने के लिए था। 19 साल पहले जब शुरुआत की थी, उसी जजबे को याद करना चाहती थी। क्रिकेट मेरा सबकुछ है, लेकिन मैं अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई। मैदान पर लोगों को अब भी परेशान करती रहूंगी।”

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags