पीवीएल 2025: बेंगलुरु टॉरपीडोज का जलवा, मुंबई मीटिओर्स को 3-0 से हराकर बने नए चैंपियन

युगवार्ता    26-Oct-2025
Total Views |
पीवीएल 2025


हैदराबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने रविवार को हैदराबाद के गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई मीटिओर्स को सीधे सेटों में 3-0 (15-13, 16-4, 15-13) से हराकर आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के सीज़न 4 का खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच की शुरुआत दोनों टीमों ने बेहद सतर्क अंदाज़ में की, लेकिन बेंगलुरु ने जल्द ही लय पकड़ ली। कप्तान मैट वेस्ट के शानदार सेट वितरण और सेथु की सर्विस प्रेशर ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। पहले सेट में वेस्ट की रणनीतिक सोच और टीम की सटीक ब्लॉकिंग ने मुंबई की लय तोड़ दी, जिससे बेंगलुरु ने सेट 15-13 से अपने नाम किया।

दूसरे सेट में बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पूरी तरह मैच पर नियंत्रण बना लिया। सेथु की सुपर सर्व और मुंबई की लगातार सर्विस एरर्स ने एकतरफा स्थिति बना दी। जोएल बेंजामिन और जिश्नु की जोड़ी ने शानदार अटैक से विपक्षी डिफेंस को भेद दिया, जबकि मुंबई के शुभम चौधरी और अमित गुलिया अपने शॉट्स को नेट के पार नहीं भेज पाए। बेंगलुरु ने यह सेट 16-4 से आसानी से जीत लिया।

तीसरे सेट में मुंबई ने वापसी की कोशिश की। शुभम के कुछ बेहतरीन शॉट्स से टीम ने अंतर घटाया, लेकिन बेंगलुरु के जेलन पेनरोज़ ने लगातार तेज़ स्मैश लगाते हुए विपक्ष को बैकफुट पर रखा। आख़िरी पलों में कोच डेविड ली का सुपर पॉइंट कॉल निर्णायक साबित हुआ, जहां पेनरोज़ का शॉट सीधा लाइन में गिरा और बेंगलुरु ने 15-13 से सेट और मुकाबला दोनों जीत लिया।

इस जीत के साथ बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पहली बार पीवीएल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। टीम के संयम, तालमेल और आक्रामक रणनीति ने उन्हें सीज़न 4 का सबसे सफल और संतुलित दल बना दिया।

खिताब जीतने के बाद कप्तान मैट वेस्ट ने कहा, “हमने इस पल के लिए पूरे सीज़न मेहनत की थी। टीम के हर खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया — यह जीत हमारे एकजुट प्रयास का नतीजा है।”

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags