
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरीकित के निधन पर दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने थाईलैंड की जनता के साथ संवेदनाएं प्रकट की हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री ने कहा, “थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरीकित के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। जनसेवा के प्रति उनका आजीवन समर्पण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इस गहन शोक की घड़ी में नरेश, शाही परिवार के सदस्यों और थाईलैंड की जनता के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”
उल्लेखनीय है कि सिरीकित 28 अप्रैल 1950 से 13 अक्टूबर 2016 तक थाईलैंड की महारानी थीं। वे राजा भूमिबल अतुल्यतेज की पत्नी थीं। अतुल्यतेज ने 70 वर्षों (1946-2016) तक शासन किया। भूमिबल की मृत्यु के बाद सिरीकित अपने पुत्र राजा वजीरालोंगकोर्न के शासनकाल में राजमाता के रूप में जानी जाने लगीं। उनका जीवन शिष्टता, सांस्कृतिक वकालत और थाई समाज में महत्वपूर्ण योगदान को चिन्हित करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा