
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। कर्नाटक की 13 वर्षीय प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी सृष्टि किरण ने शनिवार को डोमिनिकन गणराज्य के कैबरेटे में आईटीएफ जे30 जीतकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय जूनियर खिताब हासिल किया। सृष्टि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त वेनेजुएला की स्टेफनी पुमार को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
इस जीत के साथ ही उनका अभियान प्रभावशाली हो गया, जहां उन्होंने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस की दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना वैनसोविच को 6-2, 6-3 से हराया था और अगले दो राउंड में भी इसी तरह आगे बढ़ी थीं।
टूर्नामेंट को याद करते हुए सृष्टि ने कहा कि कैबरेटे में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतना वाकई खास है। उन्होंने कहा कि खेलने का फैसला फ्लोरिडा स्थित मेरी आरपीएस अकादमी ने लिया था। मैदान मजबूत था और कई उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने बड़े जूनियर मुकाबलों में हिस्सा लिया था, इसलिए हर मैच एक चुनौती था।
उन्होंने आगे कहा, मुझे गर्व है कि मैंने संयम बनाए रखा और अपने टेनिस का आनंद लिया, जिससे निर्णायक क्षणों में अंतर पैदा हुआ। विशेषकर दूसरी वरीय खिलाड़ी के खिलाफ उलटफेर और निश्चित रूप से फाइनल में। मैं आरपीएस अकादमी, फ्लोरिडा और कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) के निरंतर सहयोग के लिए आभारी हूं। यह जीत एक महत्वपूर्ण कदम है और मैं लगातार सुधार करने, रैंकिंग में ऊपर चढ़ने और जूनियर ग्रैंड स्लैम में प्रतिस्पर्धा करने के अपने सपने को साकार करने के लिए प्रेरित हूं।
डोमिनिकन गणराज्य के कैबरेटे में सृष्टि की जीत भारतीय जूनियर टेनिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अब वह डोमिनिकन गणराज्य में अपना अभियान जारी रखेंगी और अगले हफ़्ते एक और आईटीएफ जे30 इवेंट में हिस्सा लेंगी, जहां वह इस लय को और आगे बढ़ाना चाहेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह