
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार 24 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुआ। बाजार में जारी तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।
सेंसेक्स 30 सितंबर, 2024 के बाद पहली बार 85 हजार अंक के ऊपर खुला। इसी तरह निफ्टी ने भी 30 सितंबर 2024 के बाद पहली बार 26,000 अंक के स्तर को पार करने में सफलता हासिल की। पूरे सप्ताह हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 259.69 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 84,211.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर 85.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,795.15 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने की उम्मीद, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा घरेलू शेयर बाजार लगातार की जा रही खरीदारी और दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के कारण घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह ज्यादातर समय उत्साह का माहौल बना रहा। इसी उत्साह के कारण घरेलू शेयर बाजार ने साल 2025 में पहली बार लगातार चौथे सप्ताह साप्ताहिक आधार पर बढ़त दर्ज की।
सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबार में बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल इंडस टावर, वोडाफोन आइडिया, श्रीराम फाइनेंस, कमिंस इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयर साप्ताहिक आधार पर 5 से 10 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, आईसीआईसीआई बैंक, एटरनल, हुंडई मोटर इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
इसी तरह 24 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी हासिल करने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक, क्रिसिल और बंधन बैंक टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, फोर्टिस हेल्थकेयर, डालमिया भारत, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, कैन्स टेक्नोलॉजी इंडिया और एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
पिछले सप्ताह के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, भागेरिया इंडस्ट्रीज, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक और राजरतन ग्लोबल वायर के शेयर साप्ताहिक आधार पर 21 से 36 प्रतिशत की बढ़त हासिल करके टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर गैलेंट इस्पात, ऐस्टेक लाइफ साइंसेज, स्टेलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, इंडो थाई सिक्योरिटीज, जेनेसिस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन, यूनिपार्ट्स इंडिया और तानला प्लेटफॉर्म्स के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
पिछले सप्ताह के कारोबार में सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें, तो निफ्टी का आईटी इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 3 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा। वहीं निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 प्रतिशत उछल गया। इसी तरह निफ्टी के मीडिया इंडेक्स ने 1.3 प्रतिशत की साप्ताहिक आधार पर मजबूती हासिल की, जबकि निफ्टी के ऑयल एंड गैस इंडेक्स ने एक प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद होने में सफलता हासिल की। दूसरी ओर, निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स और ऑटो इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के कारोबार की बात करें, तो पिछले सप्ताह के दौरान एक बार फिर विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार (बायर) की भूमिका में नजर आए। सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबार के दौरान विदेशी निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में 342.74 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 27वें हफ्ते शेयर बाजार में खरीदारी जारी रखी। इस सप्ताह के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,945.31 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक