सुशीला कार्की कैबिनेट में दो नए मंत्री शामिल हुए, विवाद के बाद दो नाम हटाये गए

युगवार्ता    26-Oct-2025
Total Views |
शपथ ग्रहण करते हुए नवनियुक्त मंत्री


काठमांडू, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री की कैबिनेट में रविवार को सिर्फ दो नए मंत्रियों को शामिल किया गया। आज सुबह चार नए मंत्रियों की सिफारिश किए जाने का बावजूद राष्ट्रपति भवन 'शीतल निवास' में दो मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। दो अन्य नाम विवादित होने के बाद अंतिम समय में हटा लिए गए।

आज शपथ लेने वालों में डॉ. सुधा गौतम और बबलू गुप्ता हैं। डॉ. गौतम को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि गुप्ता को युवा तथा खेलकूद मंत्रालय दिया गया है।

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने आज सुबह चार लोगों के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेजी थी। इनमें श्रम तथा रोजगार मंत्रालय के लिए सिफारिश किए गए खगेन्द्र सुनार और संस्कृति तथा पर्यटन मंत्रालय के लिए गणपति लाल श्रेष्ठ का नाम अंतिम समय में हटा दिया गया। सुनार के खिलाफ कोर्ट से दो अलग-अलग मामलों में वारंट जारी होने के बाद उनका नाम वापस ले लिया गया। गणपति लाल श्रेष्ठ ने संस्कृति तथा पर्यटन मंत्रालय की जगह अंतिम समय में भूमि सुधार मंत्रालय दिए जाने के कारण शपथ लेने से इंकार कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags