
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पहले चरण में छह नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
जारी सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे शीर्ष नेताओं के साथ-साथ कई वरिष्ठ और युवा नेताओं के नाम शामिल हैं।
सूची में शामिल अन्य प्रमुख नामों में के.सी. वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, चरणजीत सिंह चन्नी, गौरव गोगोई और तारिक अनवर शामिल हैं।
इसके अलावा, पार्टी ने बिहार के वरिष्ठ नेताओं और युवा चेहरों को भी सूची में जगह दी है, जिनमें अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अजय राय, कन्हैया कुमार, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेड़ा, अल्का लांबा, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और जिग्नेश मेवाणी जैसे नाम प्रमुख हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर