एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता तीन बेटियों को प्रदान की गई आर्थिक सहायता

युगवार्ता    27-Oct-2025
Total Views |
सहायक राशि चैक प्राप्त करते हुए प्रतिभागी


बिजनौर, 27 अक्टूबर (हि .स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजशाैर की जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रोलर डर्बी स्पर्धा में रजत (सिल्वर) पदक अर्जित करने वाली जनपद की तीन खिलाड़ी कुमारी वैष्णवी शर्मा, कुमारी श्रेया एवं आकृति सोरियान को जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति, बिजनौर की ओर से 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि इन्हें पूर्व में भी इसी प्रतियोगिता के लिए समान प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी।

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कुमारी वैष्णवी शर्मा, कुमारी श्रेया और आकृति सोरियान ने अपनी प्रतिभा और समर्पण से बिजनौर जनपद का नाम ऊँचा किया है। जिला प्रशासन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करता रहेगा, ताकि वे भविष्य में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि खेल भावना और समर्पण के साथ आगे बढ़ने वाले खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा हैं और प्रशासन उनके सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध है।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को दी गई यह आर्थिक सहायता उनके कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मान में है। इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Tags