ढाका, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने दाेनाें देशाें के बीच व्यापार, कृषि, आईटी, खाद्य, ऊर्जा, दवा और कनेक्टिविटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और मजबूत करने के साथ क्षेत्रीय सहयोग का दायरा बढ़ाने की मंशा जताई है।
सोमवार को यहां दाेनाें पक्षाें के बीच संयुक्त आर्थिक आयोग (जेईसी) की 9वीं बैठकमें इस आशय का फैसला लिया गया। दाेनाें देशाें के बीच दो दशकों के बाद हुई इस तरह की यह पहली बैठक है। इससे पहले यह बैठक 2005 में हुई थी।
बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पेट्रोलियम मंत्री अली परवेज मलिक ने किया। इस दाैरान दाेनाें देशाे के व्यापार, वाणिज्य, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन और समुद्री मामलों से संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश के वित्त सलाहकार डॉ. सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि चर्चा में कृषि, व्यापार, वाणिज्य, आईटी, खाद्य, विमानन और नौवहन सहित कई मुद्दों पर वार्ता हुई। उन्हाेंने कहा, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक है। 20 वर्षों के बाद, हमने पाकिस्तान के साथ अपनी आर्थिक वार्ता फिर से शुरू की है, और यह बहुत सफल रही है। हमने कृषि, आईटी, खाद्य, समुद्री परिवहन और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की है जिससे दोनों देशों को लाभ हो सकता है।
बांग्लादेश के वित्त सलाहकार ने ज़ोर देकर कहा कि उनके देश का दृष्टिकोण केवल द्विपक्षीय संबंधों तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, हम क्षेत्रीय सहयोग की ओर भी बढ़ना चाहते हैं। अगर दक्षिण एशियाई देश इस तरह से सहयोग कर सकते हैं, तो यह सभी के लिए बेहतर होगा। हमने इस सहयोग ढांचे को और भी मज़बूत बनाने का अनुरोध किया है।
पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री ने बैठक की मेजबानी करने और इतने लंबे अंतराल के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बांग्लादेश की सराहना की।
उन्हाेंने कहा, 20 वर्षों के बाद संयुक्त आर्थिक सहयोग परिषद (जेईसी) की बैठक का आयोजन वास्तव में महत्वपूर्ण है। हम दोनों देशों के पारस्परिक लाभ के लिए इस सकारात्मक गति को और आगे बढ़ाना चाहते हैं।
मलिक ने कहा कि इस मंच के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सहमति बनी है और दोनों देशों ने अपने नागरिकाें की बेहतरी के लिए ठोस प्रगति करने की योजना बनाई है। मौजूदा व्यापार घाटे को कम करने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में, मलिक ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच वर्तमान व्यापार एक अरब डॉलर से भी कम है, जबकि दोनों देशों की आबादी बड़ी है और वे एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा, हमें व्यापार बढ़ाने और एक-दूसरे के विकास में सहयोग देने के लिए काम करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल