
चित्रकूट, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मुंबई हावड़ा रेल लाइन के ठिकरिया, मारकुंडी रेलवे स्टेशन के मध्य मुंबई एलटीटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूटने से चार काेच अलग हाे गए। इस घटना से करीब पांच घंटे मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग बाधित रही। इसके बाद ट्रेनाें का आवागमन शुरू हाे सका। इस दौरान करीब 12 से अधिक ट्रेनें ठिकरिया, मझगवा, जैतवारा, सतना आदि स्टेशनों में खड़ी रहीं।
मानिकपुर स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय ने साेमवार काे बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर जा रही (12336) एलटीटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के लास्ट के एसी कोच की कपलिंग टूट गई। इसकी वजह से ट्रेन की चार बोगियां अलग हो गईं। ट्रेन में सवार यात्रियाें में हड़कंप मच गया। ट्रेन यात्रियों व गार्ड ने ट्रेन चालक व स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी गई। घटना की जानकारी पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। मरम्मत कार्य शुरू किया गया। करीब पांच घंटे तक मशक्कत करने के बाद सुबह करीब आठ बजे ट्रेन आगे को रवाना किया।
इस दाैरान डाउन लाइन की कुल 12 ट्रेनों का संचालन राेका गया। जिसकी वजह उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रायपुर से कानपुर जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें डेढ़ से दो घंटे तक विभिन्न स्टेशनों में खड़ी रखी गईं।
मानिकपुर स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय ने बताया कि जांच में पाया गया कि कपलिंग टूटने से यह घटना हुई है। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही या फिर आपराधिक बात सामने नहीं आई है। तकनीकी कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल