
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान मोन्था तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह मंगलवार, 28 अक्टूबर की सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इसके आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने की आशंका है। आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि ओडिशा, तेलंगाना और चेन्नई में भी तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को बताया कि मोन्था के मंगलवार शाम अथवा रात तक एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की प्रबल संभावना है। इस दौरान अधिकतम 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार को चेंगलपेट, कांचीपुरम और वेल्लोर में भारी बारिश की संभावना है, जबकि चेन्नई में भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार तक बारिश कम होने की संभावना है और मुख्यतः तिरुवल्लूर और रानीपेट में भारी बारिश जारी रहेगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी